Govt Hostal Admission-2024
सरकार के द्वारा सरकारी छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म शुरू कर दिए हैं इन छात्रावास में सरकार बच्चों को बिल्कुल फ्री में रखती है इसके लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लेती है
विभागीय छात्रावासो में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र sso.rajasthan.gov.in पर नवीन प्रवेश पोर्टल SJMS के माध्यम से आमंत्रित किये जायेगे
प्रवेश हेतु पात्रता
·
·
राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
·
किसी भी राजकीय एवं छात्रावासों में किसी भी पिछड़ी जाति (अनु.
अनुदानित छात्रावासों जाति / जनजाति / अपिव / वि. पिछड़ा वर्ग) के छात्र को जो
छात्रावास / विद्यालय के 5 किमी के परिधि के भीतर रहते हो, अर्थात जिसके
माता-पिता या संरक्षक 5 किमी की परिधि के भीतर रहते हों,
छात्रावास में प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
·
आवासीय विद्यालयों एवं विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में प्रवेश
के लिये कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत छात्र – छात्रा
को प्रवेश देय है।
·
विद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावासों में स्वीकृत क्षमता के
अनुरूप स्थान रिक्त रहने पर महाविद्यालय स्तरीय छात्राओं को प्राथमिकता दी जावेगी
इसके पश्चात भी स्थान रिक्त रहने पर JEE, NEET, CLAT RAS, IAS प्रतियोगी परीक्षाओं
में सम्मिलित होने हेतु कोचिंग संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को सम्यक दस्तावेजी
साक्ष्य प्रस्तुत करने पर एक सत्र के लिए प्रवेश दिया जा सकेगा।
·
महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावासों में स्वीकृत क्षमता के
अनुरूप स्थान रिक्त रहने पर JEE, NEET, CLAT, RAS, IAS प्रतियोगी परीक्षाओं
में सम्मिलित होने हेतु कोचिंग संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को सम्यक दस्तावेजी
साक्ष्य प्रस्तुत करने पर एक सत्र के लिए प्रवेश दिया जा सकेगा।
·
छात्र –
छात्रा का चरित्र प्रमाण-पत्र विद्यालय के प्रधानाध्यापक /
प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित होना आवश्यक है,
·
छात्रावास प्रवेश हेतु
प्रथम वरियता संबंधित वर्ग के बी.पी.एल. परिवार के छात्र –
छात्रा को दी जायेगी ।
·
प्रवेश हेतु गत कक्षा में 40
प्रतिशत अंक अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त होने पर ही प्रवेश दिया
जावेगा ।
·
छात्र –
छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 8.00 लाख
रूपये से अधिक नही हो। जिन छात्र-छात्राओं के माता-पिता राज्य सरकार के कर्मचारी
है एवं लेवल-11 तक (अधिकतम 8.00 लाख
रुपये वार्षिक) वेतन प्राप्त कर रहे है, विभागीय छात्रावासों
एवं आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु पात्र होंगे।
प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज :-
इन छात्रावास में आवेदन करने के लिए
आपके पास में जन आधार कार्ड होना चाहिए इसके अलावा बैंक की पासबुक जाति प्रमाण
पत्र आय प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र विशेष श्रेणी के अंतर्गत माता-पिता का
प्रमाण पत्र या अन्य दस्तावेज जो आवश्यक है।
सरकारी छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया
Apply Online - Click Here
Download Notification - Click Here