SSO Portal Rajasthan

 

SSO Registration

SSO LOGIN/SIGNIN

FORGOT PASSWORD

FORGOT SSO ID

 


यदि आप राजस्थान के निवासी है तो राज्य सरकार की योजनाओं और सेवाओं तक पहुँचने के लिए आपके पास SSO ID होना जरुरी है SSO पोर्टल पर पंजीकरण करना बहुत आसान है और एक बार आपके पास अपना SSO ID है तो आप राजस्थान की सरकारी सुविधाओं और सेवाओ का आनन्द ले सकते है सुविधाओ का लाभ उठाने के लिए आज ही sso ID पर पंजीकरण करे।

राजस्थान sso portal का मुख्य उद्देश्य नागरिकों,उद्येगों और सरकारी कर्मचारियो को एक ही ऑनलाइन portal के माध्यम से सभी सरकारी सेवाए प्रदान करना है यह डिजिटल राजस्थान क्रांति में एक महत्वपूर्ण कदम है sso id का यह portal राजस्थान की 100 से अधिक वेबसाइट तक पहुंच प्रदान करता है

SSO ID के लाभ

·        sso portal के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओ के लिए कई जगहों पर जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है

·        सरकारी कार्यालयों में भीड़ कम होने से सेवाओ में तेजी आती है

·        धन और समय की बचत होती है

·        सरकारी नोकारियो के लिए इसके माध्यम से आवेदन कर सकते है



sso id का रजिस्ट्रेशन केसे करे

sso id पर पंजीकरण एक सीधी प्रकिया है।

·       पंजीकरण करने के लिए पहले sso portal पर जाये।

·       रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे sso id रजिस्ट्रेशन के लिए दो विकल्प है जन आधार और गूगल अकाउंट के माध्यम से दोनों में से एक पर क्लिक करके आप रजिस्ट्रेशन की प्रकिया आरम्भ कर सकते है

·       जब आप किसी भी तरीके का उपयोग करके पंजीकरण पूरा कर लेते है तो आपको अपने राजस्थान sso लॉग इन पंजीयन की पुष्टि होगी।

portal का नाम

sso portal Rajasthan

लॉन्च

State Govemment of rajasthan

website

https://sso.rajasthan.gov.in/

Sso login

https://sso.rajasthan.gov.in/signin

हेल्प डेस्क नंबर

0141-5123717, 0141-5153222

ईमेल आईडी

helpdesk@rajasthan.gov.in