DCE RAJASTHAN ADMISSION 2024


काँलेज शिक्षा विभाग राजस्थान के द्वारा हर साल UG एंड PG के एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाता है जिसके माध्यम से राजस्थान की सभी कालेजो में एडमिशन होता है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओ को UG कॉलेज में एडमिशन प्रदान किया जाता है




सभी सरकारी कॉलेजों में बीए बीएससी बीकॉम फर्स्ट ईयर ऐडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके लिए आवेदन फॉर्म 10 जून से भरे जाएंगे और अंतिम तिथि 19 जून रखी गई है।

DCE RAJASTHANADMISSION 2024 ONLINE LINK

 

एडमिशन के लिए दस्तावेज

·       आधार कार्ड

·       जनाधार कार्ड

·       10वी मार्कशीट

·       12वी मार्कशीट   

·       जाती प्रमाण पत्र

·       मूल निवास प्रमाण पत्र

·       बैंक पासबुक

·       अन्य दस्तावेज

राजस्थान UG एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

·       DCE की OFFICAL साईट पर जाये

·       इस पेज पर UG एडमिशन के लिंक पर क्लिक करे

·       उसके बाद अपना जिला व् कॉलेज का चयन करे

·       अब आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म पर भेज दिया जायेगा

·       उसके बाद उसमे मांगी गई सभी डिटेल को ध्यानपूर्वक भरे

·       फॉर्म को भरने के बाद सभी डिटेल को क्रोस चकिंग कर ले उसके बाद आवेदन शुल्क जमा करे

·       अब फॉर्म का प्रिंट आउट ले और उसे सभालकर रखे

 

आवेदन फॉर्म शुरू: 10 जून 2024

आवेदन की अंतिम तिथि: 19 जून 2024

ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें

ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें