Name of Post: - CBSE CTET December Online Form 2024



Short Information: - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के भारत के केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए अधिसूचना जारी कि गई है। जो उम्मीदवार इस पात्रता परीक्षा के लिए योग्य तथा इच्छुक हैं, वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदार अपनी शेक्षिक योग्यता,उम्र सीमा,और इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके बारे अधिक जानकारी के निचे दिए गये नोटिफिकशन को डाउनलोड कर के पढ़ सकते है ।

Central Board of Secondary Education (CBSE)

CBSE CTET July Online Form 2024

Sarkarijobalertrj

महत्वपूर्ण तिथि

·        आवेदन की शुरुआत : 17/09/2024

·        आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 16/10/2024

·        परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 16/10/2024

·        परीक्षा तिथि : 01/12/2024

·        एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : परीक्षा से पहले

·        रिजल्ट जारी होने की तिथि : अघोषित

आवेदन फीस

·        जनरल/ओबीसी :- 1000/- रुपये (1 पेपर) 1200/- रूपये दोनों पेपर (पेपर-I,पेपर-II)

·        एससी/एसटी : 500/- रुपये (1 पेपर) 600/- रूपये दोनों पेपर (पेपर-I,पेपर-II)

·         डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

योग्यता

कक्षा 01वीं से 05वीं

कक्षा 06वीं से 08वीं

सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अपीयरिंग। या

न्यूनतम 50% अंक के साथ स्नातक की डिग्री तथा 01 साल B.Ed की डिग्री। या

सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 45% अंकों के साथ और NCTE 2002 मानदंडों के अनुसार एलिमेंट्री एजुकेशन में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अपीयरिंग। या

ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक और बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अपीयरिंग। या

सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण अपीयरिंग। या

न्यूनतम 50% अंक के साथ स्नातक तथा 1 साल एजुकेशन में स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण या अपीयरिंग। या

सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और एजुकेशन में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अपीयरिंग। या

सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण अपीयरिंग। या

कम से कम 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री स्नातक और उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड), (ए) जिसने किसी भी एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से योग्यता या बैचलर ऑफ एजुकेशन प्राप्त की है, उसे शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए विचार किया जाएगा। कक्षा 01 से 5वीं तक बशर्ते कि शिक्षक के रूप में नियुक्त व्यक्ति को प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के दो साल के भीतर अनिवार्य रूप से एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त प्रारंभिक शिक्षा में छह महीने का ब्रिज कोर्स करना होगा। या

न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक और एनसीटीई मानदंडों के अनुसार 1 वर्षीय एजुकेशन में स्नातक (B.Ed) में उत्तीर्ण या अपीयरिंग।

या

न्यूनतम 55% अंक के साथ स्नातकोत्तर और तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अपीयरिंग।

 

स्नातक डिग्री और एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अपीयरिंग।

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

1.  सर्वप्रथम अभ्यर्थी को भर्ती से सम्बंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर ही आवेदन प्रकिया आरम्भ करनी चाहिए l

2.  उसके बाद अभ्यर्थी को CTET की आधिकारिक साईट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करे l

3.  फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सही-सही भरे l

4.  फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर को नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देश के अनुसार ही अपलोड करे l

5.  फॉर्म में जो भी दस्तावेज अपलोड किये जाने की आवश्यकता हो वो सभी दस्तावेज अपलोड करे l

6.  उसके बाद फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसको एक बार फिर से जाँच लेवे कि उसमे दी गई सभी जानकारी सही-सही है l

7.  फॉर्म को सबमिट करे और उसके बाद फॉर्म के अनुसार मांगी गई फीस को ऑनलाइन जमा करे (NOTE – जब तक फॉर्म में मांगी गई फीस जमा नही होगी तब तक आपका फॉर्म पूर्ण रूप से सबमिट नही माना जायेगा)

8.   फॉर्म की फीस जमा होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलेगा वो प्रिंट आउट को संभालकर रखे ताकि जरूरत होने पर भविष्य में काम आये

महत्वपूर्ण लिंक

 

ऑनलाइन आवेदन करे  : - क्लिक करे

अधिसूचना डाउनलोड करे :- क्लिक करे

आधिकारिक वेबसाइट :- क्लिक करे