Name of Post: - ITBP Constable Driver Recruitment 2024



Short Information: - ITBP ने कांस्टेबल ड्राईवर के पदों पर भर्ती हेतु हाल में एक नई अधिसूचना को जारी किया है, ऐसे में अगर इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उमीदवार हैं, वे समय रहते ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है

इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, और इससे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप अधिसूचना नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

Indo-Tibetan Border Police Force (ITBP)

ITBP Constable Driver Recruitment 2024

Sarkarijobalertrj

महत्वपूर्ण तिथि

·        आवेदन की शुरुआत : 08/10/2024

·        आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 06/11/2024

·        परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 06/11/2024

·        परीक्षा तिथि : अघोषित

·        एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : परीक्षा से पहले

·        आंसर की जारी होने की तिथि : अघोषित

·        रिजल्ट जारी होने की तिथि : अघोषित

 

आवेदन फीस

·        जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 100/- रुपये

·        एससी/एसटी : 0/- रुपये

·        महिला : 0/- रुपये

डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

आयु सीमा-01/01/2024

·        न्यूनतम आयु : 21 वर्ष

·        अधिकतम आयु 27 वर्ष

·         इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना चाहिए,साथ ही आवेदक के पास हेवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

कुल पोस्ट -545 पद

Post Name

Gen(UR)

OBC

EWS

SC

ST

Total

कांस्टेबल ड्राइवर

209

164

55

77

40

545

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

1.  सर्वप्रथम अभ्यर्थी को भर्ती से सम्बंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर ही आवेदन प्रकिया आरम्भ करनी चाहिए l

2.  उसके बाद अभ्यर्थी को ITBP की आधिकारिक साईट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करे l

3.  फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सही-सही भरे l

4.  फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर को नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देश के अनुसार ही अपलोड करे l

5.  फॉर्म में जो भी दस्तावेज अपलोड किये जाने की आवश्यकता हो वो सभी दस्तावेज अपलोड करे l

6.  उसके बाद फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसको एक बार फिर से जाँच लेवे कि उसमे दी गई सभी जानकारी सही-सही है l

7.  फॉर्म को सबमिट करे और उसके बाद फॉर्म के अनुसार मांगी गई फीस को ऑनलाइन जमा करे (NOTE – जब तक फॉर्म में मांगी गई फीस जमा नही होगी तब तक आपका फॉर्म पूर्ण रूप से सबमिट नही माना जायेगा)

8.   फॉर्म की फीस जमा होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलेगा वो प्रिंट आउट को संभालकर रखे ताकि जरूरत होने पर भविष्य में काम आये l

महत्वपूर्ण लिंक


ऑनलाइन आवेदन करे ( लिंक एक्टिव 08/10/2024) : - क्लिक करे  

अधिसूचना डाउनलोड करे :- क्लिक करे

आधिकारिक वेबसाइट :- क्लिक करे

 

</