Name of Post: - NTA CSIR NET Result 2024
Short Information: - नेशनल
टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और काउंसिल ऑफ साइनटीफिक एंड इंडस्ट्रियल
रिसर्च (SCIR) के द्वारा जेआरएफ, लेक्चरशिप
/ असिस्टेंट प्रोफेसर हेतु नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के
आवेदन हेतु अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके लिए आवेदन की
प्रक्रिया 01 मई 2024 से 27 मई 2024 तक चली थी, जिसके बाद
लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसका रिजल्ट आज आयोग
द्वारा जारी कर दिया गया है।
NTA CSIR यूजीसी
नेट परीक्षा 25-27 जुलाई 2024 को
आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट आज आयोग द्वारा जारी कर दिया
गया है, जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में भाग लिए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए आधिकारिक लिंक के माध्यम
से डाउनलोड कर सकते हैं।
NTA Council of Scientific & Industrial
Research CSIR NTA
CSIR UGC NET Online Form 2024 |
महत्वपूर्ण तिथि
|
·
आवेदन की शुरुआत : 01/05/2024 ·
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 27/05/2024 ·
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 28/05/2024 ·
फॉर्म सुधार तिथि : 29-31 मई 2024 ·
परीक्षा तिथि : 25-27 जुलाई 2024 ·
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 21/07/2024 ·
रिजल्ट जारी होने की तिथि : 12/09/2024 |
आवेदन फीस
|
·
जनरल / ईडब्ल्यूएस : 1150/- रुपये ·
ओबीसी : 600 रूपये
·
एससी/एसटी : 325/-
रुपये ·
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा
शुल्क का भुगतान करें. |
आयु सीमा
|
·
GRF पद हेतु आयु : 28 वर्ष ·
लेक्चरशिप(LS)/सहायक प्रोफेसर हेतु आयु सीमा कोई नही है ·
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। |
योग्यता
|
सामान्य
/ ओबीसी वर्ग उम्मीदवारों के लिए 55% अंकों के साथ M.Sc / समकक्ष डिग्री डिग्री होनी चाहिए तथा एससी / एसटी और
दिव्यांग वर्ग उम्मीदवारों के लिए 50% आवश्यक है। इसके
अलावा एकीकृत पाठ्यक्रम और B.E/ B.Tech /
B.Pharma और MBBS डिग्री वाले उम्मीदवार भी सीएसआईआर नेट 2023 के लिए योग्य
माने जाएंगे। इसके अलावा योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना
पढ़ें। |
विषय का नाम
|
·
Chemical
Science |
·
Earth,
Atmospheric, Ocean and Planetary Science |
·
Life
Science |
·
Mathematical
Science |
·
Physical
Science |
ऑनलाइन कैसे भरे
|
1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी
को CSIR-UGC NET की आधिकारिक साईट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करे l
2. फिर रिजल्ट पर
क्लिक कर देवे
3. उसके बाद उसमे
मांगी गई सभी जानकारी भर देने के बाद सबमिट करे
4. उसके बाद आपका
रिजल्ट SHOW हो जायेगा उसका आप प्रिंट आउट भी ले सकते है
|
महत्वपूर्ण लिंक
|
रिजल्ट डाउनलोड करे :- क्लिक
करे
ऑनलाइन आवेदन करे : - क्लिक
करे
अधिसूचना डाउनलोड करे :- क्लिक
करे
आधिकारिक वेबसाइट :- क्लिक करे |