Name of Post: - Railway RRB Non Technical Popular Categories NTPC Graduate Level Form 2024 Apply Online for 8113 Post



Short Information:- भारतीय रेलवे बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगोरी (NTPC) के स्नातक स्तर के तहत कुल 8113 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कि है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और ईच्छुक हैं, वे 20/09/2024 से नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, और इससे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अधिसूचना डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

Railway Recruitment Board (RRB)

RRB NTPC Recruitment 2024

Sarkarijobalertrj

महत्वपूर्ण तिथि

·         आवेदन की शुरुआत : 14/09/2024

·         आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 20/10/2024

·         परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 20/10/2024

·         परीक्षा तिथि : अघोषित

·         एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : परीक्षा से पहले

·         आंसर की जारी होने की तिथि : अघोषित

·         रिजल्ट जारी होने की तिथि : अघोषित

आवेदन फीस

·         जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 500/- रुपये

·         एससी/एसटी : 250/- रुपये

·         महिला : 250/- रुपये

·         डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

आयु सीमा-01/01/2025

·         न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

·         अधिकतम आयु (विज्ञापन संख्या 05/2024) : 36 वर्ष 

·         इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवार के पास किस मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित पद के अनुसार स्नातक की डिग्री होनी चाहिए तथा पद से सम्बंधित अन्य योग्यताएं भी होनी चाहिए। योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

कुल पोस्ट -8113 पद

Post Name

Totel post

Chief Commercial Cum Ticket Supervisor

1736

Station Master

994

Good Train Manager

3144

unior Account Assistant Cum Typist

1507

Senior Clerk Cum Typist

732

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

1.  सर्वप्रथम अभ्यर्थी को भर्ती से सम्बंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर ही आवेदन प्रकिया आरम्भ करनी चाहिए l

2. उसके बाद अभ्यर्थी को RRB की आधिकारिक साईट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करे l

3.  फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सही-सही भरे l

4. फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर को नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देश के अनुसार ही अपलोड करे l

5. फॉर्म में जो भी दस्तावेज अपलोड किये जाने की आवश्यकता हो वो सभी दस्तावेज अपलोड करे l

6. उसके बाद फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसको एक बार फिर से जाँच लेवे कि उसमे दी गई सभी जानकारी सही-सही है l

7. फॉर्म को सबमिट करे और उसके बाद फॉर्म के अनुसार मांगी गई फीस को ऑनलाइन जमा करे (NOTE –जब तक फॉर्म में मांगी गई फीस जमा नही होगी तब तक आपका फॉर्म पूर्ण रूप से सबमिट नही माना जायेगा)

8. फॉर्म की फीस जमा होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलेगा वो प्रिंट आउट को संभालकर रखे ताकि जरूरत होने पर भविष्य में काम आये l

महत्वपूर्ण लिंक

 

ऑनलाइन आवेदन करे : -   क्लिक करे

अधिसूचना डाउनलोड करे : - क्लिक करे

आधिकारिक वेबसाइट : -    क्लिक करे