Name of Post : - SSC GD Constable PET/ PST Admit Card 2024



Short Information:- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा एसएससी जनरल ड्यूटी भर्ती के तहत पुरुष तथा महिला कांस्टेबल के कुल 26146 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक चली थी, जिसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था और रिजल्ट भी जारी कर दिया गया था, अब आयोग द्वारा PET/ PST परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसका एडमिट कार्ड आज आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

SSC GD के पदों की PET/ PST परीक्षा 23 सितंबर से 08 नवंबर 2024 तक आयोजित की जायेगी, जिसका एडमिट कार्ड आज आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है, जो उम्मीदवार PET/ PST परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए आधिकारिक लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

Staff Selection Commission (SSC)

SSC GD Constable Exam 2024 Admit Card

Sarkarijobalertrj


महत्वपूर्ण तिथि

·         आवेदन की शुरुआत : 24/11/2023

·         आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 31/12/2023

·         परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 31/12/2023

·         परीक्षा तिथि : 20 /02/2024 TO 07/03/2024

·         पुन:परीक्षा तिथि :- 30/03/2024

·         एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 25/03/2024

·         रिजल्ट जारी होने की तिथि : 10/07/2024

·         PET/PST परीक्षा तिथि : 23/09/2024 TO 08/11/2024

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 11/09/2024

आवेदन फीस

·         जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 100/- रुपये

·         एससी/एसटी : 0/- रुपये

·         महिला : 0/- रुपये

डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

आयु सीमा-01/01/2024

·         न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

·         अधिकतम आयु 24 वर्ष

·         इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवार के पास किस मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना चाहिए तथा पद से सम्बंधित अन्य योग्यताएं भी होनी चाहिए। योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

कुल पोस्ट -26,146 पद

सेना का नाम

कुल पद

सेना का नाम

कुल पद

BSF

6174 पद

ITBP

3189 पद

CISF

11025 पद

AR

1490 पद

CRPF

3337 पद

SSF

296 पद

SSB

635 पद

NCB

NA

                                                     कुल पद

26,146

SSC Constable GD 2023 Physical Eligibility

वर्ग

पुरुष (GEN/OBC/SC)

पुरुष (ST)

महिला (GEN/OBC/SC)

महिला (ST)

लम्बाई

170 सेमी

162.5 सेमी

157 सेमी

150 सेमी

चेस्ट

80-85 सेमी

76-80 सेमी

NA

NA

दोड़

5 KM 24 मिनट

5 KM 24 मिनट

1.6 KM 8.5 मिनट

1.6 KM 8.5 मिनट

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

1.  सर्वप्रथम अभ्यर्थी को भर्ती से सम्बंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर ही आवेदन प्रकिया आरम्भ करनी चाहिए l

2.  उसके बाद अभ्यर्थी को SSC की आधिकारिक साईट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करे l

3.  फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सही-सही भरे l

4.  फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर को नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देश के अनुसार ही अपलोड करे l

5.  फॉर्म में जो भी दस्तावेज अपलोड किये जाने की आवश्यकता हो वो सभी दस्तावेज अपलोड करे l

6.  उसके बाद फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसको एक बार फिर से जाँच लेवे कि उसमे दी गई सभी जानकारी सही-सही है l

7.  फॉर्म को सबमिट करे और उसके बाद फॉर्म के अनुसार मांगी गई फीस को ऑनलाइन जमा करे (NOTE – जब तक फॉर्म में मांगी गई फीस जमा नही होगी तब तक आपका फॉर्म पूर्ण रूप से सबमिट नही माना जायेगा)

8.   फॉर्म की फीस जमा होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलेगा वो प्रिंट आउट को संभालकर रखे ताकि जरूरत होने पर भविष्य में काम आये l

महत्वपूर्ण लिंक


एडमिट कार्ड डाउनलोड करे :- क्लिक करें

PET/PST अधिसूचना डाउनलोड:- क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन करे  : - क्लिक करे

अधिसूचना डाउनलोड करे :- क्लिक करे

आधिकारिक वेबसाइट :- क्लिक करे