Name of Post: - SSC MTS / Havaldar Paper I Exam Admit Card 2024



Short Information: - कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) (नॉन-टेक्निकल) तथा हवलदार (CBIC & CBN) के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जून 2024 से 03 अगस्त 2024 तक चली थी, जिसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसका स्टेटस/एडमिट कार्ड आज आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) (नॉन-टेक्निकल) तथा हवलदार (CBIC & CBN) के पदों की लिखित परीक्षा 30 सितंबर 2024 से 11 नवंबर 2024 तक आयोजित की जायेगी, जिसका स्टेटस/एडमिट कार्ड आज आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है, जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वे अपना स्टेटस/एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए आधिकारिक लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

Staff Selection Commission (SSC)

SSC MTS / Havaldar Recruitment 2024

Sarkarijobalertrj

महत्वपूर्ण तिथि

·        आवेदन की शुरुआत : 27/06/2024

·        आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 03/08/2024

·        परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 03/08/2024

·        पेपर I परीक्षा तिथि : 30/09/2024 TO 14/11/2024

·        स्टेटस/एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 20/09/2024

·        रिजल्ट जारी होने की तिथि : अघोषित

 

आवेदन फीस

·        जनरल/ ओबीसी/EWS : 100/- रुपये

·        एससी/एसटी/महिला : 0/- रुपये

·        डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

 

आयु सीमा

·        न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

·        अधिकतम आयु : 25 वर्ष

·        अधिकतम आयु (हवलदार) : 27 वर्ष

·         इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

योग्यता

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।

हवलदार के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।

वाकिंग : पुरुष 1600 मीटर 15 मिनट में और महिलाओं के लिए 1 किलोमीटर 20 मिनट में।

लंबाई : पुरुष 157.5 सेमी | महिला 152 सेमी

चेस्ट : केवल पुरुष 81-86 सेमी

इसके अलावा योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

ऑनलाइन  कैसे भरे

सर्वप्रथम अभ्यर्थी को RSSMS की आधिकारिक साईट पर जाकर Admit Card पर क्लिक करे l

फिर उसमे मांगे गये एप्लीकेशन नंबर,रोल नंबर,नाम (जो भी उसमे मांगे) और अन्य डिटेल भर के सबमिट पर क्लिक कर देवे

उसके बाद आपका एडमिट कार्ड SHOW हो जायेगा उसका आप प्रिंट आउट भी ले सकते है

महत्वपूर्ण लिंक

 

राज्य

 

Region

 

Status

 

Admit Card

राजस्थान,दिल्ली,उत्तराखंड

NR

Status

एडमिट कार्ड

उत्तरप्रदेश ,बिहार

CR

Status

एडमिट कार्ड

हरियाणा,पंजाब,जम्मू-कश्मीर,हिमाचल प्रदेश

NWR

Status

एडमिट कार्ड

मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़

MPR

Status

एडमिट कार्ड

आंध्रप्रदेश,पुडुचेरी,तमिलनाडु,

SR

Status

एडमिट कार्ड

महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा

WR

Status

एडमिट कार्ड

पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, अंडमान एवं निकोबार द्वीप, सिक्किम

ER

Status

एडमिट कार्ड

कर्नाटक, केरल

KKR

Status

एडमिट कार्ड

असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड, मिजोरम

NER

Status

एडमिट कार्ड

 

ऑनलाइन आवेदन करे : - क्लिक करे  

अधिसूचना डाउनलोड करे :- क्लिक करे

आधिकारिक वेबसाइट :- क्लिक करे