Name of Post : - राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 (23820 पद)

Short Information:- राजस्थान स्वायत शासन विभाग ने राजस्थान के निवासियों के लिए सफाई कर्मचारी के कुल 23820 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और ईच्छुक हैं, वे 07/10/2024 से नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदार अपनी शेक्षिक योग्यता,उम्र सीमा,और इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके बारे अधिक जानकारी के निचे दिए गये नोटिफिकशन को डाउनलोड कर के पढ़ सकते है ।

Local Self Government Department, Rajasthan

LSG Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024

Sarkarijobalertrj

महत्वपूर्ण तिथि

·        आवेदन की शुरुआत : 07/10/2024

·        आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 06/11/2024

·        परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 06/11/2024

·        फॉर्म सुधार तिथि : 11-25 नवम्बर 2024

·         प्रेक्टिकल परीक्षा तिथि : अघोषित

आवेदन फीस

·        जनरल/other state : 600/- रुपये

·        ओबीसी : 400/-रूपये

·        एससी/एसटी : 400/- रुपये

·         डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

आयु सीमा-01/01/2025

·        न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

·        अधिकतम आयु 40 वर्ष

·         इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

योग्यता

·        राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिय

·        कोई शैक्षणिक योग्यता कि आवश्यक नहीं है

·        1 साल का सफाई कर्मचारी अनुभव होना चाहिए

कुल पोस्ट -23820 पद

 

       सफाई कर्मचारी

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

1.  सर्वप्रथम अभ्यर्थी को भर्ती से सम्बंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर ही आवेदन प्रकिया आरम्भ करनी चाहिए l



2.  उसके बाद अभ्यर्थी को LSG की आधिकारिक साईट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करे l

3.  फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सही-सही भरे l

4.  फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर को नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देश के अनुसार ही अपलोड करे l

5.  फॉर्म में जो भी दस्तावेज अपलोड किये जाने की आवश्यकता हो वो सभी दस्तावेज अपलोड करे l

6.  उसके बाद फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसको एक बार फिर से जाँच लेवे कि उसमे दी गई सभी जानकारी सही-सही है l

7.  फॉर्म को सबमिट करे और उसके बाद फॉर्म के अनुसार मांगी गई फीस को ऑनलाइन जमा करे (NOTE – जब तक फॉर्म में मांगी गई फीस जमा नही होगी तब तक आपका फॉर्म पूर्ण रूप से सबमिट नही माना जायेगा)

8.   फॉर्म की फीस जमा होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलेगा वो प्रिंट आउट को संभालकर रखे ताकि जरूरत होने पर भविष्य में काम आये l

महत्वपूर्ण लिंक


ऑनलाइन आवेदन करे  : - क्लिक करे

अधिसूचना डाउनलोड करे :- क्लिक करे

आधिकारिक वेबसाइट :- क्लिक करे