Name of Post : - PM Internship Online Form 2024 (80000+ पद)

Short Information:- मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (MCA) के द्वारा भारत के सभी 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या स्नातक की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए भारत के सबसे अच्छी कंपनियों में प्रशिक्षण (Internship) के लिए कुल 80000+ पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस प्रशिक्षण हेतु योग्य और ईच्छुक हैं, वे नीचे दिये गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदार अपनी शेक्षिक योग्यता,उम्र सीमा,और इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके बारे अधिक जानकारी के निचे दिए गये नोटिफिकशन को डाउनलोड कर के पढ़ सकते है ।

Ministry of Corporate Affairs (MCA)

PM Internship Online Form 2024

Sarkarijobalertrj

महत्वपूर्ण तिथि

·        आवेदन की शुरुआत : 07/10/2024

·        आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : अधिसूचना पढ़े

 

आवेदन फीस

·         सभी उम्मीदवारों हेतु –शून्य /- रूपये

·         डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

आयु सीमा

·        न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

·        अधिकतम आयु 24 वर्ष

·         इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

योग्यता

·        उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थानों से 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

PM इंटर्नशिप ऑफर 2024

 

·        भारत की शीर्ष कंपनीयो में वास्तविक जीवन का अनुभव (12)

·        मासिक सहायक :5000/-रूपये

·        एकमुश्त अनुदान : 6000/-रूपये

·        प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवरेज।


ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

1.  सर्वप्रथम अभ्यर्थी को भर्ती से सम्बंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर ही आवेदन प्रकिया आरम्भ करनी चाहिए l

2.  उसके बाद अभ्यर्थी को PM Internship Scheme 2024 की आधिकारिक साईट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करे l

3.  फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सही-सही भरे l

4.  फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर को नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देश के अनुसार ही अपलोड करे l

5.  फॉर्म में जो भी दस्तावेज अपलोड किये जाने की आवश्यकता हो वो सभी दस्तावेज अपलोड करे l

6.  उसके बाद फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसको एक बार फिर से जाँच लेवे कि उसमे दी गई सभी जानकारी सही-सही है l

7.  फॉर्म को सबमिट करे और उसके बाद फॉर्म के अनुसार मांगी गई फीस को ऑनलाइन जमा करे (NOTE – जब तक फॉर्म में मांगी गई फीस जमा नही होगी तब तक आपका फॉर्म पूर्ण रूप से सबमिट नही माना जायेगा)

8.   फॉर्म की फीस जमा होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलेगा वो प्रिंट आउट को संभालकर रखे ताकि जरूरत होने पर भविष्य में काम आये l

महत्वपूर्ण लिंक

 

ऑनलाइन आवेदन करे  : - क्लिक करे

अधिसूचना डाउनलोड करे :- क्लिक करे

आधिकारिक वेबसाइट :- क्लिक करे