Name of Post: - Rajasthan RPSC Agriculture Department Recruitment 2024 Apply Online for 241 Post



Short Information: - भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक या मास्टर की डिग्री की रखने वाले उम्मीदवारों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के द्वारा एग्रीकल्चर से सम्बंधित विभिन्न 241 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे 21/10/2024 से नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदार अपनी शेक्षिक योग्यता
,उम्र सीमा,और इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके बारे अधिक जानकारी के निचे दिए गये नोटिफिकशन को डाउनलोड कर के पढ़ सकते है ।


Rajasthan Public Service Commission (RPSC)

RPSC Various Agriculture Department Post Recruitment 2024

Sarkarijobalertrj

महत्वपूर्ण तिथि

·        आवेदन की शुरुआत : 21/10/2024

·        आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 19/11/2024

·        परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 19/11/2024

·        परीक्षा तिथि : अघोषित

·        एडमिट कार्ड  : परीक्षा से पहले

·         आंसर की जारी होने की तिथि : अघोषित

आवेदन फीस

·        जनरल/other state : 600/- रुपये

·        ओबीसी : 400/-रूपये

·        एससी/एसटी : 400/- रुपये

·        फॉर्म सुधार शुल्क :500/-रूपये

·         डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

आयु सीमा-01/01/2025

·        न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

·        अधिकतम आयु 40 वर्ष

·         इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

योग्यता

पोस्ट

योग्यता

RPSC Assistant Agriculture Officer (NSA)

RPSC Assistant Agriculture Officer (SA)

भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से B.Sc.(Agriculture) या B.Sc.(Horticulture) की डिग्री होनी चाहिए।

RPSC Statistical Officer

सांख्यिकी के साथ गणित में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर उपाधि या सांख्यिकी में विशेष विषय के साथ द्वितीय श्रेणी M.Sc.(Agriculture) डिग्री या भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में M.Sc. डिग्री।

RPSC Agriculture Research Officer (Agronomy)

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान के साथ द्वितीय श्रेणी में M.Sc. (Agriculture) डिग्री।

RPSC Agriculture Research Officer (Agriculture Botany)

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (कृषि) डिग्री। या पादप प्रजनन विषय के साथ द्वितीय श्रेणी M.Sc.(Botany) डिग्री।

RPSC Agriculture Research Officer (Plant Pathology)

प्लांट पैथोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ द्वितीय श्रेणी M.Sc.(Botany) डिग्री।या भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से प्लांट पैथोलॉजी में द्वितीय श्रेणी M.Sc.(Agriculture) डिग्री।

RPSC Agriculture Research Officer (Entomology)

भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से कीट विज्ञान के साथ द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (कृषि) डिग्री या कीट विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (प्राणी विज्ञान) डिग्री।

RPSC Agriculture Research Officer (Agriculture Chemistry)

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी M.Sc. Chemistry डिग्री या द्वितीय श्रेणी M.Sc. (Agriculture) Chemistry or Soil Science डिग्री।

RPSC Agriculture Research Officer (Horticulture)

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से बागवानी विषय के साथ द्वितीय श्रेणी एम.एस.सी. (कृषि) डिग्री।

RPSC Assistant Agriculture Research Officer (Agronomy)

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान विषय के साथ द्वितीय श्रेणी में एम.एस.सी. (कृषि डिग्री)।

RPSC Assistant Agriculture Research Officer (Botany)

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (कृषि) डिग्री या पादप प्रजनन में द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (कृषि) डिग्री।

RPSC Assistant Agriculture Research Officer (Plant Pathology)

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से पादप रोग विज्ञान में द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (कृषि) डिग्री या पादप रोग विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (वनस्पति विज्ञान) डिग्री।

RPSC Assistant Agriculture Research Officer (Entomology)

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कीट विज्ञान के साथ द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (कृषि) डिग्री या कीट विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (प्राणी विज्ञान) डिग्री।

RPSC Assistant Agriculture Research Officer (Agriculture Chemistry)

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में एम.एस.सी. (कृषि) रसायन विज्ञान/मृदा विज्ञान डिग्री।

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

1.  सर्वप्रथम अभ्यर्थी को भर्ती से सम्बंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर ही आवेदन प्रकिया आरम्भ करनी चाहिए l

2.  उसके बाद अभ्यर्थी को RPSC की आधिकारिक साईट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करे l

3.  फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सही-सही भरे l

4.  फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर को नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देश के अनुसार ही अपलोड करे l

5.  फॉर्म में जो भी दस्तावेज अपलोड किये जाने की आवश्यकता हो वो सभी दस्तावेज अपलोड करे l

6.  उसके बाद फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसको एक बार फिर से जाँच लेवे कि उसमे दी गई सभी जानकारी सही-सही है l

7.  फॉर्म को सबमिट करे और उसके बाद फॉर्म के अनुसार मांगी गई फीस को ऑनलाइन जमा करे (NOTE – जब तक फॉर्म में मांगी गई फीस जमा नही होगी तब तक आपका फॉर्म पूर्ण रूप से सबमिट नही माना जायेगा)

8.   फॉर्म की फीस जमा होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलेगा वो प्रिंट आउट को संभालकर रखे ताकि जरूरत होने पर भविष्य में काम आये l

महत्वपूर्ण लिंक


ऑनलाइन आवेदन करे  : - क्लिक करे

अधिसूचना डाउनलोड करे :- क्लिक करे

आधिकारिक वेबसाइट :- क्लिक करे

टेलीग्राम से जुड़े  :  क्लिक करे