Name of Post: Rajasthan RPSC School Lecturer PGT Teacher Recruitment 2024 Apply Online for 2202 Post 



Short Information: - राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों के लिए स्कूल लेक्चर के कुल 2202 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक तथा योग्य हैं, वे 05/11/2024 से 04/12/2024 तक नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदार अपनी शेक्षिक योग्यता
,उम्र सीमा,और इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके बारे अधिक जानकारी के निचे दिए गये नोटिफिकशन को डाउनलोड कर के पढ़ सकते है ।

Rajasthan Public Service Commission (RPSC)

RPSC School Lecturer PGT Teacher Recruitment 2024

Sarkarijobalertrj

महत्वपूर्ण तिथि

·        आवेदन की शुरुआत : 05/11/2024

·        आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 04/12/2024

·        परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 04/12/2024

·        परीक्षा तिथि : अघोषित

·        एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : परीक्षा से पहले

·        आंसर की जारी होने की तिथि : अघोषित

·         रिजल्ट जारी होने की तिथि : अघोषित

आवेदन फीस

·        जनरल/other state : 600/- रुपये

·        ओबीसी : 400/-रूपये

·        एससी/एसटी : 400/- रुपये

·        फॉर्म सुधार शुल्क : 500/-रूपये

·         डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

आयु सीमा-01/01/2025

·        न्यूनतम आयु : 21 वर्ष

·        अधिकतम आयु 40 वर्ष

·        इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

योग्यता

·        उम्मीदवार के पास शिक्षा में डिग्री / डिप्लोमा के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (बी.एड / डीईएलईडी) की डिग्री होनी चाहिए।

कुल पोस्ट -2202 पद  (विषय का नाम  पदों की संख्या)

Hindi       - 350

English- 325

Rajasthani -07

Sanskrit -64  

Punjabi   -11

Urdu -26

History   -90

Political Science -225

Economics -35

Geography -210

Home Science -16

Biology   -67

Sociology -16

Physics   -147

Commerce -340

Chemistry -36

Physical Education -37

Drawing  -35

Maths    -153

Music    -06

Coach Kho Kho-01

Coach Football -03

Coach Hockey -01

Coach Wrestling-01

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

1.  सर्वप्रथम अभ्यर्थी को भर्ती से सम्बंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर ही आवेदन प्रकिया आरम्भ करनी चाहिए l

2.  उसके बाद अभ्यर्थी को RPSC की आधिकारिक साईट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करे l

3.  फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सही-सही भरे l

4.  फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर को नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देश के अनुसार ही अपलोड करे l

5.  फॉर्म में जो भी दस्तावेज अपलोड किये जाने की आवश्यकता हो वो सभी दस्तावेज अपलोड करे l

6.  उसके बाद फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसको एक बार फिर से जाँच लेवे कि उसमे दी गई सभी जानकारी सही-सही है l

7.  फॉर्म को सबमिट करे और उसके बाद फॉर्म के अनुसार मांगी गई फीस को ऑनलाइन जमा करे (NOTE – जब तक फॉर्म में मांगी गई फीस जमा नही होगी तब तक आपका फॉर्म पूर्ण रूप से सबमिट नही माना जायेगा)

8.   फॉर्म की फीस जमा होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलेगा वो प्रिंट आउट को संभालकर रखे ताकि जरूरत होने पर भविष्य में काम आये l

महत्वपूर्ण लिंक


ऑनलाइन आवेदन करे  : - क्लिक करे

अधिसूचना डाउनलोड करे :- क्लिक करे

आधिकारिक वेबसाइट :- क्लिक करे