Name of Post: - SSC 10+2 CHSL Tier II Exam City / Admit Card 2024

Short Information: - Staff Selection Commission (SSC) ने हाल ही में अपने आधिकारिक वेबसाइट पर  CHSL पद की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। जिसके लिए SSCने जुलाई 2024 महीने में Tier I की परीक्षा आयोजित की थी और 06 सितंबर 2024 को Tire I का रिजल्ट भी घोषित कर दिया था। अब SSC ने CHSL Tier II की Exam Date और Admit Card Date जारी कर दिया है। जो उम्मीदवारों ने SSC CHSL Tier I परीक्षा में पास हुए थे। वो अपना Exam Date और Admit Card नीचे दिए गए इम्पोर्टेन्ट लिंक के सेक्शन में जाकर चेक कर सकते है।

Staff Selection Commission

SSC 10+2 CHSL Tier II Exam City / Admit Card 2024

Sarkarijobalertrj

महत्वपूर्ण तिथि

·        आवेदन की शुरुआत : 08/04/2024

·        आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 07/05/2024

·        परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 07/05/2024

·        परीक्षा तिथि (Tier-I) : 01 to 05 & 08 to 11 जुलाई 2024

·        एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि (Tier-I) : जून 2024

·        रिजल्ट जारी होने की तिथि (Tier-I) : 06 सितंबर 2024

·        परीक्षा तिथि (Tier-II ) : 18/11/2024

·        एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि (Tier-II) : 12/11/2024

 

आवेदन फीस

·        For General/ OBC / EWS : 100/- रुपये

·        For SC/ ST/ PH : 00/-

·        For All Category Female : Rs. 00/-

·        Payment Mode (ऑनलाइन) : ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड / मोबाइल वॉलेट

आयु सीमा

·        न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

·        अधिकतम आयु : 27 वर्ष

·         इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

योग्यता

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।

इसके अलावा योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

Post Details

·        Lower Division Clerk LDC /Junior Secretariat Assistant JSA

·        Postal Assistant PA / Sorting  Assistant

·        Data  Entry  Operators  (DEOs)

ऑनलाइन  कैसे भरे

1.  सर्वप्रथम अभ्यर्थी को SSC की आधिकारिक साईट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करे l

2.  फिर एडमिट पर क्लिक कर देवे

3.  उसके बाद उसमे मांगी गई सभी जानकारी भर देने के बाद सबमिट करे

4.  उसके बाद आपका एडमिट कार्ड SHOW हो जायेगा उसका आप प्रिंट आउट भी ले सकते है

महत्वपूर्ण लिंक

 

Download Tier II Admit Card -Click Here

Download Tier II Admit Card Notice -Click Here

Download Tier I Marks - Click Here

Download Tier I Final Answer Key and Marks Notice -Click Here

Download Tier II Exam Notice -Click Here

Download Tier I Result -List 1 | List 2

Download Tier I Result Notice / Cutoff -Click Here

Apply Online -Click Here

Official Notification -Click Here

Official Website -Click Here