Name of Post: - RRB Group D Recruitment 2025

Short Information: - रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप डी के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती 32,438 पदों के लिए है। आरआरबी आवेदन फॉर्म 23 जनवरी 2025 से शुरू हो गया है और उम्मीदवार 22 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।



इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदार अपनी शेक्षिक योग्यता,उम्र सीमा,और इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके बारे अधिक जानकारी के निचे दिए गये नोटिफिकशन को डाउनलोड कर के पढ़ सकते है ।

Railway Recruitment Board (RRB)

RRB Group D Examination 2024

Sarkarijobalertrj

महत्वपूर्ण तिथि

·        आवेदन की शुरुआत : 23/01/2025

·        आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 22/02/2025

·        परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 22/02/2025

·        परीक्षा तिथि : Notify Soon

·        एडमिट कार्ड : परीक्षा से पहले

आवेदन फीस

·        General, OBC : 500/-

·        SC/ ST/ EBC / Female / Transgender: 250/-

डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

 

आयु सीमा-01/01/2025

·       न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

·       अधिकतम आयु 36 वर्ष

·       इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

योग्यता

·        Candidates who have completed Class 10 (High School) from a school recognized by NCVT/SCVT or hold a National Apprenticeship Certificate (NAC) issued by NCVT are eligible to apply for the RRB Group D Recruitment Exam.

कुल पोस्ट -32,438 पद

 

·        RRB Group D Various Posts

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

1.  सर्वप्रथम अभ्यर्थी को भर्ती से सम्बंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर ही आवेदन प्रकिया आरम्भ करनी चाहिए l

2.  उसके बाद अभ्यर्थी को RRB की आधिकारिक साईट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करे l

3.  फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सही-सही भरे l

4.  फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर को नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देश के अनुसार ही अपलोड करे l

5.  फॉर्म में जो भी दस्तावेज अपलोड किये जाने की आवश्यकता हो वो सभी दस्तावेज अपलोड करे l

6.  उसके बाद फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसको एक बार फिर से जाँच लेवे कि उसमे दी गई सभी जानकारी सही-सही है l

7.  फॉर्म को सबमिट करे और उसके बाद फॉर्म के अनुसार मांगी गई फीस को ऑनलाइन जमा करे (NOTE – जब तक फॉर्म में मांगी गई फीस जमा नही होगी तब तक आपका फॉर्म पूर्ण रूप से सबमिट नही माना जायेगा)

8.  फॉर्म की फीस जमा होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलेगा वो प्रिंट आउट को संभालकर रखे ताकि जरूरत होने पर भविष्य में काम आये l

महत्वपूर्ण लिंक

 

ऑनलाइन आवेदन करे  : - क्लिक करे

अधिसूचना डाउनलोड करे :- क्लिक करे

आधिकारिक वेबसाइट :- क्लिक करे