Name of Post: - UPSC Civil Services IAS Pre / Forest Service IFS Recruitment 2025 Apply Online for 1129 Post
Short Information: - संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने सिविल सेवा आईएएस/भारतीय वन सेवा आईएफएस 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती 1129 पदों के लिए है। यह आवेदन पत्र 22 जनवरी 2025 को शुरू हो गया है और उम्मीदवार 11 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदार अपनी
शेक्षिक योग्यता,उम्र
सीमा,और इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है
इसके बारे अधिक जानकारी के निचे दिए गये नोटिफिकशन को डाउनलोड कर के पढ़ सकते है ।
Union Public Service Commission (UPSC) UPSC Civil Services /
Forest Service IAS / IFS Recruitment 2025 |
महत्वपूर्ण तिथि
|
·
आवेदन की शुरुआत : 22/01/2025 ·
आवेदन करने की
आख़िरी तारीख़ : 11/02/2025 ·
परीक्षा शुल्क
भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 11/02/2025 ·
परीक्षा फॉर्म में सुधार : 12-18 Feb 2025 ·
परीक्षा (Pre Exam ) तिथि : 25/05/2025 ·
एडमिट कार्ड : परीक्षा से पहले |
आवेदन फीस
|
·
General
/ OBC / EWS : ₹ 100/- ·
SC/
ST/ PH / Female: ₹ 0/- · डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा
शुल्क का भुगतान करें. |
आयु सीमा-01/08/2025
|
· न्यूनतम आयु : 21
वर्ष · अधिकतम आयु : 32 वर्ष · इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। |
योग्यता
|
·
Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized
University in India ·
Bachelor Degree as one of Subject Animal
Husbandry & Veterinary Science, Botany, Chemistry, Geology, Mathematics,
Physics, Statistics and Zoology, Agriculture or Equivalent. |
कुल पोस्ट -1124 पद
|
·
Indian Administrative Service IAS (Civil
Services) ·
Indian Forest Service (IFS) |
ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे
|
1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी को भर्ती से सम्बंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी
तरह से पढ़कर ही आवेदन प्रकिया आरम्भ करनी चाहिए l
2. उसके बाद अभ्यर्थी को UPSC की
आधिकारिक साईट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करे l
3. फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सही-सही भरे l
4. फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर को नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देश के
अनुसार ही अपलोड करे l
5. फॉर्म में जो भी दस्तावेज अपलोड किये जाने की आवश्यकता हो वो सभी
दस्तावेज अपलोड करे l
6. उसके बाद फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसको एक बार फिर से जाँच लेवे कि
उसमे दी गई सभी जानकारी सही-सही है l
7. फॉर्म को सबमिट करे और उसके बाद फॉर्म के अनुसार मांगी गई फीस को ऑनलाइन
जमा करे (NOTE – जब तक फॉर्म में मांगी गई फीस जमा नही
होगी तब तक आपका फॉर्म पूर्ण रूप से सबमिट नही माना जायेगा)
8. फॉर्म की फीस जमा होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलेगा वो प्रिंट आउट को
संभालकर रखे ताकि जरूरत होने पर भविष्य में काम आये l
|
महत्वपूर्ण लिंक
|
ऑनलाइन आवेदन करे : - क्लिक करे
अधिसूचना डाउनलोड करे :- Civil
Services
| Forest
Service
आधिकारिक वेबसाइट :- क्लिक करे
|