Name of Post: - Rajasthan Staff Selection Board RSSB RSMSSB Patwari Recruitment 2025 Apply Online for 2020 Post
Short Information: -
राजस्थान
कर्मचारी चयन बोर्ड RSMSSB ने पटवारी 2025 अधिसूचना जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस राजस्थान पटवारी भर्ती 2025
परीक्षा में रुचि रखते हैं, वे 20 फरवरी 2025 से 23 मार्च 2025
तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदार अपनी
शेक्षिक योग्यता,उम्र
सीमा,और इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है
इसके बारे अधिक जानकारी के निचे दिए गये नोटिफिकशन को डाउनलोड कर के पढ़ सकते है ।
Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) | RSMSSB RSMSSB Rajasthan
Patwari Recruitment 2025 |
महत्वपूर्ण तिथि
|
·
आवेदन की शुरुआत : 20/02/2025 ·
आवेदन करने की आख़िरी
तारीख़ : 23/03/2025 ·
परीक्षा शुल्क
भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 23/03/2025 ·
परीक्षा तिथि : 11/05/2025 ·
एडमिट कार्ड : परीक्षा से पहले |
आवेदन फीस
|
·
General,
OBC, EWS (Creamy Layer) : ₹ 600/- ·
SC /
ST, OBC, EWS (Non-Creamy Layer) : ₹ 400/- ·
Correction
Charge : ₹ 300/- · डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा
शुल्क का भुगतान करें. |
आयु सीमा-01/01/2026
|
· न्यूनतम आयु : 18
वर्ष · अधिकतम आयु : 40 वर्ष · इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। |
योग्यता
|
·
Bachelor
Degree in Any Stream from Any Recognized University in India. ·
NIELIT
O Level Exam Passed / COPA / Degree OR Diploma in Computer Science / Computer
Application OR RS-CIT OR Engineering Degree in Any Branch OR Equivalent. ·
More
Details and Trade Wise Eligibility Read the Notification. |
कुल पोस्ट -2020 पद
|
|
ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे
|
1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी को भर्ती से सम्बंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी
तरह से पढ़कर ही आवेदन प्रकिया आरम्भ करनी चाहिए l
2. उसके बाद अभ्यर्थी को SSO की आधिकारिक साईट पर
जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करे l
3. फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सही-सही भरे l
4. फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर को नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देश के
अनुसार ही अपलोड करे l
5. फॉर्म में जो भी दस्तावेज अपलोड किये जाने की आवश्यकता हो वो सभी
दस्तावेज अपलोड करे l
6. उसके बाद फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसको एक बार फिर से जाँच लेवे कि
उसमे दी गई सभी जानकारी सही-सही है l
7. फॉर्म को सबमिट करे और उसके बाद फॉर्म के अनुसार मांगी गई फीस को ऑनलाइन
जमा करे (NOTE – जब तक फॉर्म में मांगी गई फीस जमा नही
होगी तब तक आपका फॉर्म पूर्ण रूप से सबमिट नही माना जायेगा)
8. फॉर्म की फीस जमा होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलेगा वो प्रिंट आउट को
संभालकर रखे ताकि जरूरत होने पर भविष्य में काम आये l
|
महत्वपूर्ण लिंक
|
ऑनलाइन आवेदन करे : - क्लिक
करे
अधिसूचना डाउनलोड करे :- क्लिक
करे
आधिकारिक वेबसाइट :- क्लिक
करे
|